बडौत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। युवा कल्याण विभाग, प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय व खेल संघ द्वारा 2 मार्च से चल रही झांसी के भानी देवी गोयल इंटर कॉलेज में स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में बागपत की जूनियर बालिका वर्ग ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एड विशेष तोमर द्वारा बताया गया कि।
झांसी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोरखपुर और मेरठ मण्डल के बागपत जिले का हुआ, जिसमें गोरखपुर 33 प्वाइंट और बागपत 28 प्वाइंट बना पायी। इस तरह गोरखपुर ने 5 प्वाइंट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया और बागपत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।वहीं बागपत टीम कैप्टन तनु त्यागी का अच्छा प्रदर्शन रहा तथा कु पायल, रिया, परी, प्रीति, वर्षा, साक्षी, मीनाक्षी का भी अच्छा प्रदर्शन रहा।
टीम की सभी बालिका वर्ग की खिलाड़ी नगर की शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड मंडी में अभ्यास करती हैं, जिसको मेडल ट्राफी और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया । विजेता खिलाड़ियों को नरेंद्र सिंह जिला कबड्डी सचिव बागपत और युवा कल्याण विभाग अधिकारी वैश्विक डबास, क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग अधिकारी अंकित कुमार, हरीश मिश्रा, सोनू कुमार आदि के द्वारा शुभकामनाएं दीं गई।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |