[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




सरकार की भविष्य निधि योजना से जुडने के लिए व्यापारिक संस्थानों व कर्मचारियों के लिए गोष्ठी संपन्न

इंडियन इंडिस्ट्रॉज एसोसिएशन के कन्वीनर के रूप उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भविष्य निधि विभाग के प्रभारी अधिकारी विपिन बत्रा एवं जेपीएस पोली पैक के चैयरमेन बीबी शर्मा द्वारा डॉ योगेश जिन्दल को सम्मानित किया गया |

बडौत, 27 मार्च 2023 (यूटीएन)।  जेपीएस पोली पैक इंडिसीरिज सराय रोड पर भारत सरकार के भविष्य निधि विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर कर्मचारियों व व्यापारिक संस्थान संचालकों के लिए भविष्य निधि योजना के लाभ बताते हुए योजना से जुडने के लिए प्रोत्साहित किया गया | इंडियन इंडिस्ट्रॉज एसोसिएशन के कन्वीनर के रूप उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भविष्य निधि विभाग के प्रभारी अधिकारी विपिन बत्रा एवं जेपीएस पोली पैक के चैयरमेन बीबी शर्मा द्वारा डॉ योगेश जिन्दल को सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर विभाग के अधिकारी बत्रा ने कर्मचारियों के हित मे भविष्य निधि से जुड़ने के फायदे बताये | कहा कि, भविष्य निधि योजना से जुडने पर मकान खरीदने पर मासिक वेतन का 24 गुनी धनराशि, दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार को ₹7 लाख का मुआवजा एवं पेंशन आदि की सुविधाएं मिलती हैं | इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ योगेश जिन्दल ने कहा कि, भविष्य निधि से जुड़ना न केवल कर्मचारियों बल्कि फैक्ट्री मालिकों के लिए भी लाभदायक है | कोई दुर्घटना की स्थित मे मालिकों की कोई जिम्मेदारी नहीं होती एवं ईलाज कराने की भी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, यह सब भविष्य निधि विभाग की जिम्मेवारी होंगी |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें