बड़ौत, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। विधानसभा क्षेत्र के
लुहारी गांव में शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हवन व गोष्ठी में आजादी की रक्षा की खातिर युवाओं के भीतर शहीद ए आजम जैसा जोश और जज्बा बनाए रखने का आह्वान किया गया | रालोद के वरिष्ठ नेता और बडौत विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे एड जयबीर सिंह तोमर ने कहा कि,शहीद भगत सिंह के जीवन काल में संपर्क में आए युवाओं के भीतर जो जोश और जुनून भरा था अंग्रेजी हुकूमत उससे घबरा गई थी और देश को आजाद कराने में उनकी भी महत्वपूर्ण
भूमिका रही | उस आजादी की रक्षा के लिए आज भी युवाओं को आगे
आना होगा तथा उसी जोश और जुनून के साथ परिस्थितियों पर नजर रखनी होगी |
आयोजन कर्ता शहीद
भगत सिंह कमैटी ने सुबह शहीद ए आजम की प्रतिमा को स्नान कराया तथा उनकी मूर्ति के सम्मुख यज्ञ का आयोजन कर सरदार भगत सिंह को याद करते हुए आहुतियां दी गई | वहीं यज्ञोपरांत शहीद की प्रतिमा को माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन चढाते हुए शहीदों की अमरता तथा भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए | आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व रालोद के वरिष्ठ नेता एड जयवीर सिंह तोमर ने भगत सिंह समिति तथा विशेष
सहयोगी तेजवीर दांगी मा संजीव कुलदीप अशोक मेडिकल ओमबीर आदि सहित शहीदों की चिर स्मृति को युवाओं में जागृत करने के लिए प्रशंसा की | कार्यक्रम के
विशिष्ट अतिथि सुधीर प्रधान अर्जुन दांगी ग्राम प्रधान कपिल कुमार गऊशाला के उपाध्यक्ष अमरपाल सिंह आदि ने भी युवाओं में आजादी के अमर शहीदों के प्रति तथा उनके जोश और जुनून की तरह अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के जज़्बे की तारीफ की |