[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




सडक ऊंची बनाई, लेकिन किनारे पर मिट्टी डालना भूल गया ठेकेदार, वाहन गिरकर रोज होने लगे हैं हादसे

कस्बे के काठा मार्ग पर सीसी रोड का एक भाग बनाकर किनारे पर मिट्टी नहींं डाली गई

खेकड़ा, 06 मार्च 2024 (यूटीएन)। कस्बे के काठा मार्ग पर सीसी रोड का एक भाग बनाकर किनारे पर मिट्टी नहींं डाली गई है, इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी से मार्ग के किनारों पर मिट्टी डलवाने की मांग की है। कस्बे के काठा बंधपुर मार्ग पर ईदगाह से गोगा बाबा मंदिर तक करीब एक माह पूर्व सीसी रोड बनाया गया था।
लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार सडक बनाकर किनारोको लेविल में करने हेतु मिट्टी डाले बिना ही छोड गए। वहीं सीसी रोड की चौडाई कम होने के कारण आए दिन किनारों से वाहन गिर रहे हैं। वही दोपहियां वाहनों के लिए बडे हादसों का सबब बना हुआ है। कस्बावासी राकेश यादव, अनंत यादव, जयप्रकाश आदि ने जिलाधिकारी से मार्ग पर दोनों ओर मिट्टी डलवा कर लॉक टायल से सुन्दरीकरण कराने की मांग की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें