[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




सांसद शूटिंग चैंपियनशिप त्रिदिवसीय प्रतियोगिता, विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकारी अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

बिनौली, 09 मार्च 2023 (यूटीएन)।  जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर गुरुवार को तीन दिवसीय सांसद शूटिंग चैंपियनशिप का विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार गर्ग व सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर हुए समारोह में विहिप अध्यक्ष आलोक गर्ग ने कहा कि, शस्त्र का सफल संचालन आत्मविश्वास, एकाग्रता व तपस्या से ही संभव है। कहा कि, जौहड़ी की रेंज देश की निशानेबाजी की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए कार्य कर रही है। भविष्य में भी यहां प्रशिक्षण लेकर प्रतिभाएं देश का नाम रोशन करेंगी।
उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि, ज्ञान से आनंद व मुक्ति संभव है। निशानेबाजी की प्रतिभाओं ने जौहड़ी को विश्व पटल पर पहचान दिलाई है, जिसके लिए यहां रेंज स्थापित करने वाले डॉ राजपाल सिंह के प्रयास सराहनीय हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़ आदि जनपदों के करीब 150 शूटरों ने प्रविष्टि दर्ज कराकर निशाने लगाए। विवेक आत्रेय के संचालन में हुए समारोह में मंसूर आगा,भाजपा नेता डॉ कुलप्रकाश, विपिन राणा, सुभाष पहलवान, महबूब पठान, सोहन प्रधान, रहीस मलिक, सचिन कौशिक, फारूक अली, अरुण धामा, मुकेश चौधरी, अजमल पठान, फारूक अली आदि मौजूद रहे।
*देखा महाभारतकालीन लाक्षागृह*
विहिप अध्यक्ष ने पहली बार जनपद आगमन पर महाभारतकालीन लाक्षागृह भी देखा और भारत के गौरवशाली इतिहास व धरोहर की सराहना की | इस दौरान उनकी पत्नी मंजू प्रभा ने भी बरनावा के लाक्षागृह पर भ्रमण किया, जहां उन्होंने प्राचीन गुफा, गौवंश आश्रय स्थल, गुरुकुल परिसर, गुंबदनुमा पुरावशेष देखा | उन्होंने  लाक्षागृह को प्राचीन धरोहर बताया तथा कहा कि, यहां का विकास जल्द होना चाहिए, जिससे यह राष्ट्रीय धरोहर संरक्षित हो सके।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें