[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




सांसद चैम्पियनशिप में मेरठ के शूटरों ने बनाई बढ़त, अंडर टैन आयुवर्ग में बागपत के यशु तोमर निशानेबाजी में छाए

जौहड़ी स्थित बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर चल रही सांसद शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जनपद मेरठ के शूटरों ने सटीक निशाने लगाकर बढ़त बनाई।

बिनौली, 10 मार्च 2023 (यूटीएन)।  जौहड़ी स्थित बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर चल रही सांसद शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जनपद मेरठ के शूटरों ने सटीक निशाने लगाकर बढ़त बनाई। दस मीटर एयर पिस्टल (आईएसएसएफ) यूथ पुरुष वर्ग में बागपत के यश तोमर  574/600 अंक, हरिद्वार के अभिनव देशवाल 573/600 अंक, शामली के जतिन निरवाल 569/600 अंक, शामली के वंश चौधरी 567/600 अंक हासिल किए |
इसी स्पर्धा के यूथ (एनआर) पुरुष वर्ग में गाजियाबाद के पार्थ त्यागी 372/400 अंक, मेरठ के निखिल कुमार सिंह 368/400 अंक प्राप्त किए | यूथ (आईएसएसएफ) पुरुष वर्ग में मेरठ के प्रशांत 565/600 अंक, दस मीटर एयर राईफल (आईएसएसएफ) यूथ पुरुष वर्ग में शामली के निखिल पुंडीर 592/600 अंक हासिल किए |
स्पर्धा के सब यूथ महिला वर्ग में मेरठ की श्रेया डागर 582/600 अंक, सब यूथ पुरुष वर्ग में मेरठ के पीयूष यादव 558/600 अंक, दस मीटर एयर पिस्टल (विकलांग) में मेरठ के यश अहलावत 334/400 अंक प्राप्त किए | दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के दस वर्ष से कम आयु वर्ग में बागपत के यशु 194/200 अंक लेकर बढ़त बनाए हुए हैं। आयोजन संयोजक डॉ राजपाल सिंह ने बताया कि, शनिवार को जौनपुर सांसद एवं यूपी स्टेट राईफल एसोशिएशन अध्यक्ष श्याम सिंह यादव विजेता शूटरों को पुरस्कृत करेंगे। नेशनल कोच सुधीर तोमर, खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, वाजिद अली, मनोज तोमर, हरिओम तोमर, आशु तोमर, शाहरुख अली, प्रांजल तोमर, आस्था सौलंकी, अक्षिता सौलंकी, तनु चौधरी, मानवी, अभिराज तोमर आदि मौजूद रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें