बागपत, 08 मार्च 2024 (यूटीएन)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं और परिवारों पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में विभिन्न मांगो को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारीको दिया गया। संत रविदास समिति के जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार तथा समिति के अन्य सदस्य।
विहिप जिला मंत्री नितिन गोस्वामी, जिला उपाध्यश राजीव चौधरी, जिला गौरक्षा प्रमुख विपिन तोमर, नगराध्यक्ष विकास नगर मंत्री संजय, नगर समरसता प्रभारी अंकित आदि ने ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदया से मांग की गई है कि, महिलाओं को सुरक्षा, न्याय और आर्थिक सहायता समेत निष्पक्ष और त्वरित जांच कराने की बात कही गई है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |