बैठक में तय किया गया कि, मृत्यु भोज पर साधारण ही आयोजन किए जाएं, वैवाहिक संबंध में
विवादों को कोर्ट कचहरी के बदले आपस में मिल
बैठकर सुलझाने, शिक्षण संस्थानों में जहाँ प्रबंध समिति नहींं |
वहां चुनाव कराने के लिए
अभियान चलाया जाए | राजेश चौहान की अध्यक्षता तथा मा
प्रदीप कुमार के संचालन में संपन्न हुई बैठक में दहेज, नशा और अशिक्षा के विरुद्ध आवाज उठाने तथा संगठन को मजबूती के लिए युवा और महिला विंग का गठन करने का भी निर्णय लिया गया | बैठक में मा रामदास, हर ख्याल मोघा, रामनिवास, फेरू सिंह, राजीव प्रधान, नरेश प्रधान, सुशील, कल्लू प्रधान, सत्य वीर सिंह,
प्रधानाचार्य सुरेश कुमार, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे |