[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




अपने व्यवहार, कार्यशैली और जीरो टोलरेंस नीति के कारण नीरज कुमार जादौन का 2वर्ष 7 माह का कार्यकाल प्रशंसनीय

यदि अपराधों की बात करें, तो घटना होने या सूचना मिलने के साथ ही नीरज कुमार जादौन स्वयं पहुंचने में कोई देरी नहींं लगाना, उनकी फितरत में शुमार सा हो गया था |

बागपत, 13 मार्च 2023 (यूटीएन)।  जनपद में अपनी कार्यशैली, सद्विचार और कर्तव्य के प्रति सदैव सजग अधिकारी के रूप नीरज कुमार जादौन को अपराधों की रोकथाम, बागपत पुलिस को चुस्त दुरुस्त रखने के साथ ही जनपद में लगातार गश्त बढाने के लिए भी राजनीतिक दलों से लेकर शोषित, पीड़ित भी उनके रहते पुलिस का सहयोगी बना रहा |
यदि अपराधों की बात करें, तो घटना होने या सूचना मिलने के साथ ही नीरज कुमार जादौन स्वयं पहुंचने में कोई देरी नहींं लगाना, उनकी फितरत में शुमार सा हो गया था | वहीं विभागीय कर्मचारी हो या अधिकारी, यदि कार्य में लापरवाही, प्रमाद अथवा ड्यूटी से नदारद मिला, तो उनकी जीरो टोलरेंस नीति लागू होने में देर नहीं लगती थी |
ड्यूटी के दौरान शराब भी उन्हें झकझोरती रही, ऐसे कर्मियों को पुलिस लाइन अथवा निलंबन के आदेश थमाने में जरा भी देर नहींं लगी | अच्छा कार्य करते दिखे उप निरीक्षकों को जहां नीरज कुमार जादौन ने थाने का प्रभार सौंपा वहीं निरीक्षक बनने के बावजूद कइयों की थाने से दूरी बनाए रखी | अपने कार्यालय में प्रतिदिन लोगों की शिकायतें सुनना और उनके सम्मुख ही संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश अथवा कृत कार्यवाही की जानकारी या फिर कार्रवाई न होने पर तुरंत सख्त लहजे से हर कोई परिचित हो गया था | नीरज कुमार जादौन के रूप में ऐसे बेमिसाल पुलिस अधीक्षक बिजनौर में भी अपनी इसी कार्यशैली और जीरो टोलरेंस से लोगों को प्रेरित करते हुए अपराधों की रोकथाम में अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढते हुए नाम कमाएं |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें