[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




रमाला में शहीदों की याद में ध्वजारोहण, हवन व उनके जज्बे और जुनून को प्रदर्शित करती झांकियां

झांकी में क्रांतिकारियों की वेशभूषा में बच्चों व युवाओं ने शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और  बड़े बुजुर्गो द्वारा बच्चों को शहीदों के त्याग बलिदान के बारे में बताया गया |

बडौत, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। शहीदी दिवस पर रमाला गांव में ग्राम वासियों द्वारा तिरंगा पार्क में 60 फुट ऊंचे पोल पर देश की आन बान शान और पहचान तिरंगा फहराकर शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव और शहीद राजगुरु को हवन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पूरे गांव से होते हुए झांकी रूप में अमर बलिदानियों को याद करते हुए यात्रा निकाली गई | झांकी में क्रांतिकारियों की वेशभूषा में बच्चों व युवाओं ने शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और  बड़े बुजुर्गो द्वारा बच्चों को शहीदों के त्याग बलिदान के बारे में बताया गया | अपनी एकता और सहयोग के बल पर गांव रमाला क्षेत्र में अन्य गांवों के लिए मिसाल बनता जा रहा है |
जहां गांव के जागरूक युवाओं द्वारा बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से अनेक कार्य समाज सेवा के रुप मे किए जा रहे हैं वहीं तिरंगा पार्क के निर्माण तथा पार्क में 60 फुट ऊंचे पोल पर तिरंगा लहराने के अतिरिक्त भी गांव रमाला के प्रवेश द्वार पर रंग रोगन, पिछले 4 वर्षों से लगातार प्रत्येक महीने लगभग ₹25000 के आसपास गौशाला में सहयोग, मंदिर में पत्थर का लगना, रंग रोगन और मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य में भी एकता और सहयोग बढता रहा है | इसी श्रंखला में प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को शहीदों की स्मृति व सम्मान में भी हवन व श्रद्धांजलि यात्रा निकाली जाती है, जो अपने आप में देशभक्ति की एक अनूठी मिसाल है तथा पूरे गांव को एक सूत्र में बांधने और अपने गांव की एक पहचान, आदर्श गांव रमाला के सपने को लेकर अनेक युवा सेवा व संघर्ष कर रहे हैं |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें