Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

महावीर स्वामी द्वार :सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मान का उदाहरण

छपरौली, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। भाजपा के सबका साथ सबका विकास, की नीति से आगे बढकर नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र खोखर ने इसमें सबका सम्मान को भी  शामिल करते हुए, महावीर स्वामी द्वार बनाया है, जिसे देखकर हर कोई नगर पंचायत अध्यक्ष की नीतियों की और विकास कार्यों की सराहना कर रहा है। बता दें कि, छपरौली में कभी जैन समाज की घनी आबादी हुआ करती थी, किंतु अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए धीरे धीरे अन्य शहरों में जा बसी। जैन समाज के मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्हें अग्रणी रखने के चलते कस्बावासी कहने लगे हैं कि नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र खोखर द्वारा भाजपा के उद्घोष से आगे सबका सम्मान, विशेष रूप से शामिल है, जिससे नगर में विकास के साथ सौहार्द की बयार बह रही है। 
इसबीच नगर में महावीर स्वामी द्वार निर्माण और उस पर णमोकार मंत्र के लेखन से आसपास के शहरों में बसे जैन समाज ने अनुकूल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र खोखर के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा उम्मीद जताई कि इस नवनिर्मित द्वार से विकास और सौहार्द के बहुमुखी अवसर मिलेंगे। जैन समाज की ओर से कहा गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष और हम सब के चहेते भैया धर्मेंद्र खोखर द्वारा  बाजार के मुख्य मार्ग पर भगवान महावीर स्वामी द्वार बनाकर छपरौली जैन समाज का सम्मान बढ़ाया हैं, इसके लिए जैन समाज चेयरमैन साहब का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता है। इस मौके पर राजेश जैन खल वाले, मोनू जैन डीपेजेबल वाले, अमित जैन बजाज, सचिन जैन, गौरव जैन भैया जी, जिनेन्द्र जैन, सतेंद्र जैन, हर्ष जैन, उज्ज्वल जैन, दीपक जैन, नेमचंद जैन आदि शामिल रहे तथा कहा कि द्वार की साजसज्जा के साथ शीघ्र ही समारोह पूर्वक उद्घाटन भी कराया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

महावीर स्वामी द्वार :सबका साथ सबका विकास और सबका सम्मान का उदाहरण

छपरौली, 07 मार्च 2025 (यूटीएन)। भाजपा के सबका साथ सबका विकास, की नीति से आगे बढकर नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र खोखर ने इसमें सबका सम्मान को भी  शामिल करते हुए, महावीर स्वामी द्वार बनाया है, जिसे देखकर हर कोई नगर पंचायत अध्यक्ष की नीतियों की और विकास कार्यों की सराहना कर रहा है। बता दें कि, छपरौली में कभी जैन समाज की घनी आबादी हुआ करती थी, किंतु अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए धीरे धीरे अन्य शहरों में जा बसी। जैन समाज के मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्हें अग्रणी रखने के चलते कस्बावासी कहने लगे हैं कि नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र खोखर द्वारा भाजपा के उद्घोष से आगे सबका सम्मान, विशेष रूप से शामिल है, जिससे नगर में विकास के साथ सौहार्द की बयार बह रही है। 
इसबीच नगर में महावीर स्वामी द्वार निर्माण और उस पर णमोकार मंत्र के लेखन से आसपास के शहरों में बसे जैन समाज ने अनुकूल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र खोखर के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा उम्मीद जताई कि इस नवनिर्मित द्वार से विकास और सौहार्द के बहुमुखी अवसर मिलेंगे। जैन समाज की ओर से कहा गया कि नगर पंचायत अध्यक्ष और हम सब के चहेते भैया धर्मेंद्र खोखर द्वारा  बाजार के मुख्य मार्ग पर भगवान महावीर स्वामी द्वार बनाकर छपरौली जैन समाज का सम्मान बढ़ाया हैं, इसके लिए जैन समाज चेयरमैन साहब का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता है। इस मौके पर राजेश जैन खल वाले, मोनू जैन डीपेजेबल वाले, अमित जैन बजाज, सचिन जैन, गौरव जैन भैया जी, जिनेन्द्र जैन, सतेंद्र जैन, हर्ष जैन, उज्ज्वल जैन, दीपक जैन, नेमचंद जैन आदि शामिल रहे तथा कहा कि द्वार की साजसज्जा के साथ शीघ्र ही समारोह पूर्वक उद्घाटन भी कराया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES