[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




रामलीला मैदान में नंद व यशोदा के पूर्व जन्म की लीला हुर्ई

नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2024 (यूटीएन)। श्रीराम हनुमान वाटिका मंदिर आसफ अली रोड की ओर से चैत्र नवरात्रों के मौके पर रामलीला मैदान में कराई जा रही भगवान राम से जुड़े तथ्यों पर लीला के मंचन में नंद व यशोदा के पूर्व जन्म की लीला का मंचन किया गया। मंदिर के महंत श्रीरामकृष्णदास महात्यागी व पूर्व पार्षद अशोक जैन ने बताया कि वृंदावन के कलाकारों ने लीला में दिखाया गया कि पूर्व जन्म में नंद व यशोदा गरीब दंपत्ति थे।

 

एक दिन उनके घर पर कुछ साधु-संत ग्रामीणों ने खाने के लिए भेज दिए। उनके घर में खाने का कुछ भी नहींं था।

 

यशोदा दुकानदार के पास अपना बेटा गिरवी रखकर राशन ले आई और खाना बनाकर साधुओं को परोस दिया। साधुओं ने भोग लगाने के लिए बच्चे को पूछना आरंभ कर दिया। असलियत मालूम होने पर साधु-संतों नेे उनको आशीर्वाद दिया कि अगले जन्म में उनकी गोद में भगवान खेलेंगे। अगले जन्म में उनके पास पालन पोषण करने के लिए आसुदेव भगवान श्रीकृष्ण को लेकर गए।

विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें