हरदोई, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव
हरिहरपुर में प्रधान पति समेत अन्य दबंग भूमि माफियाओं का सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा,सरकारी ज़मीन को कब्जा मुक्त कराने हेतु उप जिलाधिकारी से हुई शिकायत। टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर मजरा हरिहरपुर निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र मुंशी सिंह ने उप जिलाधिकारी सदर को दिए
प्रार्थना पत्र में बताया कि।
ग्राम हरिहरपुर में
दधनामऊ रोड़ मेंन चौराहा पर वर्तमान प्रधान पति राजेश कुमार पुत्र मुंशी शर्मा, मुंशी व राजकुमार पुत्रगण रंजीत शर्मा, नीरज पुत्र राजकुमार निवासी हरिहरपुर जो काफी दबंग व भूमि माफिया किस्म के लोग हैं। उक्त विपक्षी गणों ने कस्बा हरिहरपुर के मेन चौराहा पर सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर दो मंजिला ईमारत बना रखी है। जिस पर निर्माण कार्य भी चल रहा है। उक्त सरकारी ज़मीन को कब्जा मुक्त कराना आवश्यक है। वही उक्त मामले में एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने सबंधित लेखपाल को मौके पैमाइश व जांच कर
कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
स्टेट- ब्यूरो, (तेजस्वी प्रताप सिंह) |