गढ़वा, 05 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिले के कांडी
प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतिला पँचायत के चोका गांव स्थित खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में विश्रामपुर विधान सभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी विकास दुबे थे। आयोजन कमिटी के सदस्यों ने उन्हें माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। इसके बाद भावी
विधायक प्रत्याशी विकास दुबे ने खेल मैदान में पहुंचकर दोनों टीम के
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, फीता काट कर, बैटिंग कर मैच का शुभारम्भ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है।
युवाओं को बढ़ चढ़ कर खेल कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांडी प्रखण्ड खेल क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है। खेल खेलने से शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। साथ ही युवा खेल क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। दुबे ने कहा कि युवाओं को जब भी कोई जरूरत महसूस हो निःसंदेह मुझसे संपर्क करें, अवश्य ही
मदद करूँगा। उन्होंने कहा कि जहां भी कोई खेल कार्यक्रम का
आयोजन हो, अवश्य बुलाएं, सेवा में मैं सदैव ततपरता के साथ खड़ा रहूंगा।
आज का उद्घाटन
सुंडीपुर बनाम अटौला के बीच उदघाटन मैच खेला गया। सुंडिपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें 12 ओवर में 7 विकेट खो कर 83 रन बनाया। जबकि अटौला की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खो कर कुल 79 रन बनाया। इस प्रकार सुंडिपुर की टीम ने 4 रन से अटौला की टीम को पराजित किया। अंपायर छोटू दुबे व अमित पांडेय थे।
जबकि कमिटी के अध्यक्ष पिंटू दुबे स्कोरर के रूप में थे। मौके पर चुनु दुबे, शम्भू पांडेय, विजय दुबे, लाल बिहारी दुबे, जयप्रकाश सोनी, राजेश दुबे, टिंकू दुबे,
शशांक शेखर, विनीत कुमार, गुड्डू मेहता, अनूप कुमार, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
झारखंड- स्टेट ब्यूरो, (विवेक चौबे) |