बालैनी, 25 मार्च 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र के बुढ़सैनी गाँव में आयूर्वेट द्वारा पशुपालन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पशुपालकों को पशुपालन और उनसे संबंधित बीमारियों की जानकारी दी गई।शनिवार को बुढ़सैनी गाँव में आयूर्वेट रिसर्च फाउंडेशन द्वारा पशुपालन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल ने कहा कि |
आज की मुख्य जरूरत हेल्थ की है, क्योंकि वातावरण, पशु और मनुष्य का स्वास्थ एक दूसरे से जुड़े हैं, इसलिए तीनों को एक साथ लेकर चलना है। कहा कि पशुपालकों को जरूरत से ज्यादा दवाइयों का उपयोग नहींं करना चाहिये। इसके अलावा उन्होंने पशुपालकों को बीमारियों के बारे में जानकारी और उनके उपचार के बारे में बताया। इस दौरान डॉ आशीष प्रताप सिंह, डॉ संदीप, विशाल, धर्मेंद्र, निखिल, संजय, उमेश, नरेंद्र आदि मौजूद रहे |