[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




प्रगटे अग्नि देव चरु लेकर, रामनवमी पर्व पर खीर का भोग और प्रसाद वितरण

रामनवमी पर चरु अर्थात् खीर का विशेष महत्व है, क्योंकि भगवान का प्राकट्य भी अग्निदेव द्वारा दी गई खीर के कारण ही शास्त्रों में वर्णित है |

बागपत, 30 मार्च 2023 (यूटीएन)। रामनवमी पर चरु अर्थात् खीर का विशेष महत्व है, क्योंकि भगवान का प्राकट्य भी अग्निदेव द्वारा दी गई खीर के कारण ही शास्त्रों में वर्णित है | अग्रवाल मंडी टटीरी में भी इसी मंतव्य को लेकर रामनवमी पर खीर का भंडारा किया गया | लाला रामकरण गोयल एवं विनीत गोयल के परिवार की ओर से लाला लाजपत राय मार्केट टटीरी में भगवान को प्रिय प्रसाद खीर का भंडारा किया गया |
जिसको हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद रूप में ग्रहण किया | इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता उपाध्यक्ष संदीप गोयल हलवाई पूर्व सभासद राजीव गोयल मनोज मित्तल अंकित जिंदल आशीष गोयल गौरव जिंदल विपिन गर्ग राकेश गोयल हलवाई एवं पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता सहित अनेक व्यक्तियों ने प्रसाद वितरण करने में सहयोग दिया |इस अवसर पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें