[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




परेशानी झेल रहे गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में देरी पर रालोद महासचिव ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठिना ने पत्र में कहा, मलकपुर मिल पर 2022 -2023 सत्र का पूरा गन्ना बकाया भुगतान 460 करोड शेष है |

बागपत, 25 मई 2023 (यूटीएन)। प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना ने मलकपुर मिल के गन्ना किसानों का मिल प्रबंधन द्वारा की जा रही देरी पर शीघ्र लगाम लगाने की मांग की है | रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठिना ने पत्र में कहा, मलकपुर मिल पर 2022 -2023 सत्र का पूरा गन्ना बकाया भुगतान 460 करोड शेष है | बताया कि, जनपद बागपत का किसान 80% भूमि पर गन्ने की फसल पैदा करता है तथा गन्ना भुगतान ना होने के कारण जनपद का किसान अगली फसल के लिए खाद बीज खरीदने में भी दिक्कत महसूस कर रहा है और व्यवस्था करने में असमर्थ हो गए हैं |
साथ ही गन्ना भुगतान ना होने के कारण किसानों के परिवारों में आम दैनिक जरूरत भी पूरी नहींं हो रही हैंं | बच्चों की फीस आदि भी किसान परिवार नहीं दे पा रहे हैं मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि, मलकपुर मिल के साथ साथ अन्य गन्ना मिलो से भी गन्ना किसानों का भुगतान किसान हित में जल्दी से जल्दी कराया जाए | रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग करते हुए कहा कि, निजीमिल मालिकोंऔर सरकार की सांठगांठ के कारण गन्ना किसानों की आर्थिक दुर्दशा हो गई है | ऐसे में भाजपा सरकार द्वारा गन्ना किसानों के बकाए भुगतान के जो भी दावे किए जा रहे हैं, वह सभी खोखले साबित हुए हैं | राष्ट्रीय लोक दल गन्ना किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें