[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




PC-स्पेशल एडीजी प्रशांत कुमार का बयान, उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध और अपराधियों व माफियाओं पर कार्यवाई की मंशा है

उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध और अपराधियों व माफियाओं पर कार्यवाई की मंशा है।

लखनऊ, 13 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध और अपराधियों व माफियाओं पर कार्यवाई की मंशा है। सरकार शुरू से ही जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है। एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे आप सभी अवगत है। 24 फरवरी को प्रयागराज में बड़ी घटना घटित हुई। जिससे महत्वपूर्ण गवाह उमेश पाल की की गई। इसमे हमारे दो बहादुर साथी घायल हुए बाद में शहीद हुए। उस समय से यूपी पुलिस ने विशेष टीमो का गठन किया था। इस घटना के संबंध में 5 लोग पहचाने गए थे। स्थानीय व मुख्यालय शासन स्तर से इनाम घोषित हुए थे।

वह अपराधी जिस पर अरमान असद गुड्डू शाबिर पर 5 लाख का इनाम था। लगातार हमारी STF व सिविल पुलिस की टीमें फॉलो कर रही थी। इस घटना के सम्बंध में पुलिस की टीमें दो महत्वपूर्ण जगहों पर गई थी। साबरमती व बरेली गई थी जिन्हें प्रयागराज लाया गया था। जिस तरह को जघन्य हत्या की गई थी। आज लगभग साढ़े 12 से 1 बजे के बीच सूचना के आधार पर घेरा गया। दोनो तरफ से गोलियां चली। हमारी STF की टीम थी 24 फरवरी को जिन्हें अपराध करते हुए सबने देखा था। आज मुड़भेड़ में असद व गुलाम मारे गए। आरोपियो के पास से अत्याधुनिक हथियार ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर व पिस्टल बरामद हुए है।

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे। टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे। आगे भी अपराध व अपराधियो के प्रति अनुपालन हमारी STF ATS व सिविल पुलिस आगे भी कार्य करेगी। मैं व्यक्तिगत रूप से हमारी stf के साथी ने कठिन परिस्थितियों में एक अच्छे ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस मुठभेड़ में शामिल सभी अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। ऐसी सूचना थी अतीक को छुड़ाने के प्रयास किया जा सकता था। हम पूरी तरह तैयार थे हमने तैयारी की थी। अतीक के कंबोय पर हमला किया जा सकता है ऐसी सूचना थी। अभी विवेचना चल रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें