बिनौली, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में कबाड व्यापारी व उसके भतीजे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छोटा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि, तीनों अपने परिवार में 9 जुलाई को होने वाले शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे।
सूचना मिलने पर खुशियां मातम में बदल गई। बताया कि, शादी में शामिल होने बाइक से बिनौली आ रहे मेरठ निवासी कबाड़ व्यापारी और उसके 10 वर्षीय भतीजे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छोटा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बड़ौत-मेरठ मार्ग पर खिवाई मोड़ के पास हुआ। मेरठ की जाकिर कॉलोनी में रहने वाले 36 वर्षीय कबाड़ व्यापारी शकील पुत्र मोहम्मद अपने 10 वर्षीय भतीजे सेफ और 8 वर्षीय भतीजे अमन के साथ बाइक पर सवार होकर बिनौली आ रहे थे। बिनौली में 9 जुलाई को शकील के बड़े भाई इंतजार के बेटे साजिद की शादी होनी है।
इसी समारोह में शामिल होने के लिए वह बच्चों को साथ लेकर अपने घर आ रहा था। रास्ते में खिवाई मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शकील और सेफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भतीजा अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |