बागपत, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। मोहर्रम व कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अस्मिता लाल तथा एसपी सूरज कुमार राय द्वारा विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की और बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई, साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु निर्देश दिए गए।
पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा, कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी । सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना त्योहार मनाएं। एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि, असामाजिक व अराजकता फैलाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी, जो अफवाह फैलाएगा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है, तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए।
सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा ताजियादारों के अखाडों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। लाऊडस्पीकर, डीजे,माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर करें।अवांछनीय तत्वों की पहचान करके पुलिस को बताएं। लोहे की राड का झंडा बनाकर न निकलें।परंपरागत रूट से जुलूस निकालने का ही होगा प्रयास।कोई भी अवांछनीय तत्व जुलूस में आने से रोका जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि, जलभराव की समस्या को तत्काल ठीक करा दिया जाए । उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि प्रकाश व्यवस्था ठीक रहे और जिन स्थानों पर बिजली के तार कुछ नीचे लटके हुए हैं उन्हें तत्काल ठीक करा दिया जाए ।ताजिये की हाइट को कम रखा जाए जिससे कि कोई अप्रिय घटना ना हो पाए ताजिया का जुलूस में आवारा गोवंश नजर ना आए। श्रावण मास की शिवरात्रि पर जनपद बागपत में ऐतिहासिक प्राचीनतम मेला लगाया जाता है, जिसमे हरिद्वार से शिव भक्त जल लेकर आते हैं।
उसी की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी से कहा, डीजे संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए जाएं। कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाए शिव भक्तों का सम्मान किया जाए जो शिविर संचालक हैं अपनी मूलभूत सुविधाओं के साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविर लगाएं। विद्युत विभाग से अस्थाई कनेक्शन अवश्य ले लें । उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक पोल पर डेंजर का साइनेज अवश्य लगा होना चाहिए । डीजे संचालकों को निर्देश दिए की 10 फीट ऊंचाई व 12 फीट चौड़ाई से अधिक ना हो। शिव भक्ति गानों का ही संचालन किया जाए। बुकिंग करते समय डीजे संचालक अपनी बात स्पष्ट कर दें।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |