Friday, July 18, 2025

National

spot_img

लायंस क्लब चेतना के सहयोग से रालोद नेता डॉ योगेश जिंदल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप

लायंस क्लब बड़ौत चेतना द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के नगर कार्यालय जिन्दल निवास पर आँखों का निशुल्क ऑपरेशन केम्प लगाया गया, जिसमे समाचार लिखने तक 43 मरीजों की जाँच की गई तथा 14 मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया।

बडौत, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। लायंस क्लब बड़ौत चेतना द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के नगर कार्यालय जिन्दल निवास पर आँखों का निशुल्क ऑपरेशन केम्प लगाया गया, जिसमे समाचार लिखने तक 43 मरीजों की जाँच की गई तथा 14 मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया। क्लब के सचिव एवं रालोद नेता डॉ योगेश जिन्दल ने अवगत कराया कि।

यह केम्प हर महीने 5 तारीख को लगाया जाता है, जिसमे आँखों की मुफ्त जाँच और ऑपरेशन किये जाते हैं। आपरेशन मेडिसिटी हॉस्पिटल कोताना रोड बड़ौत में प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ शस्या तोमर द्वारा निशुल्क किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि, अंधता निवारण लायंस क्लब का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसके लिए हर मेंबर को शपथ दिलाई जाती है।

आगे भी हर महीने कि 5 तारीख को ये केम्प लगते रहेंगे। आँखों कि जाँच मेडिसिटी हॉस्पिटल की टीम के अंकुर गुप्ता, सुजाता रिया, ख़ुशी, आरजू के द्वारा की गई। केम्प मे लायन अंकुर जैन, डॉ इरफ़ान मलिक अध्यक्ष खिदमत सोसाइयटी, लायन ललित जैन, लायन मनोज गोयल चाँद, लायन अंकुर जिन्दल, लायन सरिता जिन्दल, लायन पूजा जिन्दल कृष्णा गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

लायंस क्लब चेतना के सहयोग से रालोद नेता डॉ योगेश जिंदल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैंप

लायंस क्लब बड़ौत चेतना द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के नगर कार्यालय जिन्दल निवास पर आँखों का निशुल्क ऑपरेशन केम्प लगाया गया, जिसमे समाचार लिखने तक 43 मरीजों की जाँच की गई तथा 14 मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया।

बडौत, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। लायंस क्लब बड़ौत चेतना द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के नगर कार्यालय जिन्दल निवास पर आँखों का निशुल्क ऑपरेशन केम्प लगाया गया, जिसमे समाचार लिखने तक 43 मरीजों की जाँच की गई तथा 14 मरीजों का आपरेशन के लिए चयन किया गया। क्लब के सचिव एवं रालोद नेता डॉ योगेश जिन्दल ने अवगत कराया कि।

यह केम्प हर महीने 5 तारीख को लगाया जाता है, जिसमे आँखों की मुफ्त जाँच और ऑपरेशन किये जाते हैं। आपरेशन मेडिसिटी हॉस्पिटल कोताना रोड बड़ौत में प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ शस्या तोमर द्वारा निशुल्क किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि, अंधता निवारण लायंस क्लब का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसके लिए हर मेंबर को शपथ दिलाई जाती है।

आगे भी हर महीने कि 5 तारीख को ये केम्प लगते रहेंगे। आँखों कि जाँच मेडिसिटी हॉस्पिटल की टीम के अंकुर गुप्ता, सुजाता रिया, ख़ुशी, आरजू के द्वारा की गई। केम्प मे लायन अंकुर जैन, डॉ इरफ़ान मलिक अध्यक्ष खिदमत सोसाइयटी, लायन ललित जैन, लायन मनोज गोयल चाँद, लायन अंकुर जिन्दल, लायन सरिता जिन्दल, लायन पूजा जिन्दल कृष्णा गोयल आदि का विशेष सहयोग रहा।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES