बागपत, 04 जुलाई 2025 (यूटीएन)। दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर जगह जगह लाइटें खराब। देखने के बावजूद एनएचआरआई की अनदेखी। सडक पर कूड़ा कचरा तो इस कदर है कि, जरा सी बारिश में कीचड नुमा हो जाने से फिसलन बढ जाती है। इसबीच ग्राम सरूरपुर में सड़क पर हाई मास्क लाइटों के बन्द पड़ी होने की शिकायत तो जिलाधिकारी तक भी पहुँच गई है।
रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि, अब शिवभक्त कांवडिया हरिद्वार से गंगाजल लेकर इस मार्ग से हरियाणा व दिल्ली जायेंगे। शिवभक्तों कावडियो को अंधेरे में कोई परेशानी न हो इसके लिये हाइवे पर लगी हाईमास्क लाइटों को तुरन्त ठीक कराने के लिए आदेश पारित करने की बात कही है। इस अवसर पर सुभाष नैन, मैनेजर सत्य बीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |