अमींनगर सराय, 04 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव में किसी बात को लेकर लाठी डंडों से लैस होकर युवकों ने घर में घुसकर एक परिवार पर हमला बोल दिया। घबराए परिजन बचाव हेतु छत पर भी चढ गये, लेकिन वहां तक भी उनका पीछा किया जाता रहा।
पीड़ित शौकीन ने बताया कि, कुछ लोग उनके घर के सामने गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर उन लोगों ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। वे सभी लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे, जिनकी संख्या करीब एक दर्जन रही होगी, वे सभी उसके घर में घुस गए और उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की, जिसमें कई लोग घायल हुए।
इस घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कुछ युवक हाथों में डंडे लिए एक मकान में घुस रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस वीडियो और पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |