बडौत, 03 जुलाई 2025 (यूटीएन)। ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा पलडी गाँव में एक शिक्षक पर अनुचित आचरण और व्यवहार का आरोप लगाते हुए दो शिक्षिकाओं द्वारा ट्रांसफर कराने, कुछ बच्चों ने भी नाम कटा लिए जाने तथा ग्रामीण द्वारा भी शिक्षक का तबादला चाहने के बावजूद, विभाग मेहरबानी के चलते दो बार अस्थायी तबादला तो जरूर हुआ।
परंतु शिक्षक अभी भी वहीं तैनात है, ग्राम पंचायत सदस्य इसरार ने इसबार आरोपों का विवरण देते हुए पलडी गांव के प्राईमरी स्कूल नंबर 1 में तैनात शिक्षक नितिन कुमार के तबादले का मांग की है तथा इसके लिए बीएसए के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भी भेजा है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |