बडौत, 03 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेशव्यापी अभियान के तहत शहर कांग्रेसअध्यक्ष रामहरी पवार के नेतृत्व में काग्रेसजनों ने तहसील पहुंचकर प्रदेश सरकार द्वारा 5000, प्राईमरी व जूनियर स्कूलों को मर्ज करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बडीत को सौपा।
इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने उप्र सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी एहसास कराया कि, इस मुद्दे पर जनता भी कांग्रेस के साथ है। शहर अध्यक्ष रामहरी पवार ने कहा, सरकार का यह निर्णय अशिक्षा, बेरोजगारी को बढावा देगा,जो किसी भी तरह से कांग्रेस मंजूर नहींं करेगी।कहा कि, सरकार के तानाशाही भरे इस निर्णय से बेरोजगारी बढेगी व गरीब तथा असहाय अभिभावकों के उज्ज्वल भविष्य पर कुठाराघात भी होगा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि, विद्यालय बन्द करने के बजाय गरीब छात्रों को स्कूल आने के लिए और प्रेरित करें, सुविधाएं बढाए, सरकारी व प्राईवेट स्कूलो में एक समान शिक्षा दी जाए। चेतावनी दी कि, स्कूलों को मर्ज करने के इस अनुचित निर्णय को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। इस मौके पर रवि तोमर, पवार देशपाल धामा, प्रथम समरपाल सिंह, जयप्रकाश सरोहा, पप्पु कश्यप आदिल वसीम, सुभाष, देवेंद्र, ओंकार दत, प्रवीण, वसीम मलिक, ओमवीर सिंह, राजू
विकास कुमार, रामफल, सोहनपाल, आदित हाकिम, अशोक आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |