खेकड़ा, 02 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सैदपुर के ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांव में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि, गांव का कोटेदार दिल्ली में रहता है। महीने में एक-दो बार ही गाँव आते हैं, जिससे गाँव के लोगों को समय पर राशन नहीं मिल पाता।
सैदपुर के रामकिशन, लाला, मोनू, गजेन्द्र, अनुज, अनिल, मनीष, जमीला, देवेन्द्री, रामभूल आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव का राशन डीलर दिल्ली रहता है। गांव में डीलर की जगह किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से मशीन पर अंगूठा लगवाया जा रहा है, लेकिन कई महीनों से राशन नहीं दिया गया है। मांगने पर कई ग्रामीणों को धमकाया गया है।
जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि, यदि डीलर स्वयं गांव में उपस्थित नहीं हो सकता, तो राशन वितरण का कार्य किसी स्वंय सहायता समूह को सौंपा जाए, ताकि गांव के सभी पात्र लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के समय पर राशन मिल सके। ग्रामीणों ने समाधान न होने पर जिलाधिकारी बागपत के कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी भी दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |