खेकड़ा, 02 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे में एक दम्पत्ति को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। पीडित पति पत्नी ने पुलिस से जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। कस्बे की महिला ज्योति ने कोतवाली में तहरीर देकर जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के साथ खेकड़ा में रहती हैं।
पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने फोन पर उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी से पीड़िता डरी-सहमी है। उसने तत्काल थाने पहुंचकर पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। दोनो आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए। पीडिता और उसके पति ने पुलिस से उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |