बडौत, 01 जुलाई 2025 (यूटीएन)। नगर के श्रमिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा के नेतृत्व में श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा गया, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जनता दरबार में भी श्रमिकों की बात सुनी गई।
अपने ज्ञापन के माध्यम से श्रमिकों ने बड़ौत में अलग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी की नियुक्ति की मांग पर जोर दिया तथा आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराकर सातो दिन दुकान खोलने का लाईसेंस प्राप्त दुकानदारों के लाईसेंस चैक करने की भी मांग की गई।श्रमिक नेताओ ने कहा कि, जो लाईसेंस मानकों पर खरे नहीं उतरते उनके लाईसेंस निरस्त किए जाएं।
वहीं सातो दिन दुकान खोलने का लाईसेंस प्राप्त दुकानों पर नौकरी करने वाले श्रमिकों को भी रोस्टर बना कर नियमानुसार साप्ताहिक अवकाश दिलाया जाए। बैंक से वेतन दिलाया जाए ज्ञापन में जो मुख्य रूप से मांग की गई है, वह यह कि, साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन मजदूरी करने वाले श्रमिकों को डबल मजदूरी दिलाई जाए।
सीएम योगी दरबार के अलावा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रिजेश पाठक तथा श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मोहन लाल मन्नु कोरी को भी ज्ञापन सौपा गया। दोनों डिप्टी सीएम एवं श्रम राज्य मंत्री मन्नु कोरी ने बड़ौत श्रमिक एसोशिएशन बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा व सदस्य अंकित कुमार को समस्याओं का निवारण कराने का भरोसा दिलाया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |