बडौत, 01 जुलाई 2025 (यूटीएन)। एनसीआर क्षेत्र में गूंजने लगे, हर हर महादेव, के जयकारे। केसरिया रंग में रंगने लगी सड़कें। बाबा भोलेनाथ का सावन शुरू होने वाला है और हरिद्वार से गंगाजल कावड़ में लेकर चारों तरफ बम बम भोले की गूंज उठने लगी है। सड़के भी केसरिया रंग में रंगने लगी हैं। हर हर महादेव के नारे लगाते हुए कंधों पर कावड़ लेकर भोले के भक्त अपनी मंजिल की तरफ शिवमय होकर चल रहे हैं ।
इसबीच बडौत बुढ़ाना मार्ग की तरफ से हरियाणा पंजाब जाने वाले कांवड़ियों का आवागमन दिखाई देने लगा है । हरिद्वार से 151 लीटर गंगाजल लेकर कंधों पर कावड़ रखकर हरियाणा के बिलासपुर दिल्ली पंजाब के कावड़िया पैरों में घुंघरू बांधकर शिव की भक्ति में लीन होकर केसरिया रंग में सज धज कर हाथों में डमरू लेकर बम बम भोले की धुन पर नृत्य करते हुए अपने-अपने मंदिरों की तरफ आवागमन कर रहे हैं। 23 जुलाई को भगवाधारी कावड़ियाओं का सैलाब बागपत एनसीआर क्षेत्र के भगवान परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक करेंगे।
भगवान परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक मेला लगेगा, जिसकी पूर्ण तैयारी हो चुकी है। उत्तरी भारत का यह प्रसिद्ध मेला अपने आप में प्रसिद्ध है।माना जाता है कि, भगवान परशुरामेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना भगवान परशुराम ने की थी। परशुराम मंदिर में आस्था का सैलाब 20 जुलाई से आना शुरू हो जाएगा । अभी हरिद्वार से कावड़ में गंगाजल लेकर दिल्ली हरियाणा पंजाब के कावड़िया अपने अपने गांव की ओर जाने शुरू हो रहे हैं तथा चारों तरफ बम बम भोले की आवाज सुनाई देने लगी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |