Friday, May 16, 2025

National

spot_img

ठेठ ग्रामीण परिवेश की कनिका त्यागी को शांति कुंज हरिद्वार की संस्कृति परीक्षा में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान

बिचपडी गांव की मेधावी छात्रा कनिका त्यागी ने शांति कुंज हरिद्वार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में भी गांव का नाम रोशन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बागपत,13 मई 2025 (यूटीएन)। जिले के बिचपडी के ज्ञान स्थली पाब्लक स्कूल की बालिका ने शांति कुंज हरिद्वार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिला स्तर पर पाया द्वितीय स्थान। विद्यालय सहित अभिभावकों में हर्ष का माहौल। समारोह पूर्वक किया गया मेधावी छात्रा को सम्मानित।

बिचपडी गांव की मेधावी छात्रा कनिका त्यागी ने शांति कुंज हरिद्वार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में भी गांव का नाम रोशन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कनिका को ट्रॉफी, मेडल व नकद धनराशि देकर आगे बढते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान स्कूल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु आराधना व दर्शना को मेडल व गायत्री पटका देकर सम्मानित किया गया।

शान्तिकुन हरिद्वार से आए उप जोन समन्वयल उदयवीर सिह चौहान , जिला समन्वयक गजे सिंह चौहान एवं खडक सिह यादव व तिलक राम वशिष्ठ ने कहा कि, इस परीक्षा से जहां भारतीय संस्कृति को समझा जा सकता है, वहीं आईएएस जैसी परीक्षा में भी इससे संबंधित सवालों के जवाब आसानी से मिलते हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनपाल सिंह उमा पाठक रीचा, राहुल, नितिन आशीष कुमार, विनय अन्जु दलाल शीतल, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

ठेठ ग्रामीण परिवेश की कनिका त्यागी को शांति कुंज हरिद्वार की संस्कृति परीक्षा में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान

बिचपडी गांव की मेधावी छात्रा कनिका त्यागी ने शांति कुंज हरिद्वार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में भी गांव का नाम रोशन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बागपत,13 मई 2025 (यूटीएन)। जिले के बिचपडी के ज्ञान स्थली पाब्लक स्कूल की बालिका ने शांति कुंज हरिद्वार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिला स्तर पर पाया द्वितीय स्थान। विद्यालय सहित अभिभावकों में हर्ष का माहौल। समारोह पूर्वक किया गया मेधावी छात्रा को सम्मानित।

बिचपडी गांव की मेधावी छात्रा कनिका त्यागी ने शांति कुंज हरिद्वार की भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में भी गांव का नाम रोशन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कनिका को ट्रॉफी, मेडल व नकद धनराशि देकर आगे बढते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान स्कूल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु आराधना व दर्शना को मेडल व गायत्री पटका देकर सम्मानित किया गया।

शान्तिकुन हरिद्वार से आए उप जोन समन्वयल उदयवीर सिह चौहान , जिला समन्वयक गजे सिंह चौहान एवं खडक सिह यादव व तिलक राम वशिष्ठ ने कहा कि, इस परीक्षा से जहां भारतीय संस्कृति को समझा जा सकता है, वहीं आईएएस जैसी परीक्षा में भी इससे संबंधित सवालों के जवाब आसानी से मिलते हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनपाल सिंह उमा पाठक रीचा, राहुल, नितिन आशीष कुमार, विनय अन्जु दलाल शीतल, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES