Monday, June 30, 2025

National

spot_img

धार्मिक महत्व के पंचवटी मंदिर की धर्मशाला का शिलान्यास, निर्माण कार्य में दानवीरों ने खोली थैलियां

इस दौरान पंचवटी धर्मशाला को विशाल रूप देने के लिए पंचवटी मंदिर प्रांगण मे एक विशाल हाल का शिलान्यास किया गया

बडौत, 02 मई 2025 (यूटीएन)। नगर में धार्मिक विश्वास व मनोकामना पूर्ण करने के कारण आस्था और महत्व के केंद्र पंचवटी मंदिर में श्री राधा कृष्ण मंदिर पंचवटी मंडी, ट्रस्ट के तत्वाधान में शिलान्यास एवं पुनरुद्धार कार्यक्रम का आयोजन मनोज गोयल उर्फ चाँद की अध्यक्षता मे हुआ।
संचालन महामंत्री डॉ योगेश जिन्दल ने किया इस दौरान पंचवटी धर्मशाला को विशाल रूप देने के लिए पंचवटी मंदिर प्रांगण मे एक विशाल हाल का शिलान्यास किया गया जो समाजसेवी योगेश मोहन सर्राफ एंव उनके परिवार द्वारा किया गया एवं भूमि पूजन आकाश बंसल द्वारा किया गया।
श्रद्धा और विश्वास के साथ आयोजित कार्यक्रम में योगेश मोहन सर्राफ, आकाश बंसल. मोहित बिन्दल, राजेश गुप्ता मुरादनगर वाले, गुलाब राय नितिन कुमार मित्तल. कन्हैया लाल ओम प्रकाश, भाजपा नेता सुधीर मान, जितेंद्र सिंघल, सुनीता पत्नी मास्टर सुभाष, समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल आदि ने ट्रस्ट को धर्मशाला निर्माण मे दिल खोलकर आर्थिक सहयोग दिया।
सभी दानवीरों का समाज के गणमान्यों द्वारा स्वागत किया गया। बैठक मे डॉ योगेश जिन्दल, रजत गोयल,  ब्रह्म सिंह गोयल भट्टे वाले, विनोद गोयल पंसारी, प्रदीप गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अशोक मित्तल प्रदीप गुप्ता, अमिय कुमार, रामप्रकाश भगत रामावतार गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, डॉ राजेश गुप्ता. सुनील मित्तल अजय गर्ग, अनिल अग्रवाल रवि कांत उर्फ़ पप्पू, विनोद गोयल पंसारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

International

spot_img

धार्मिक महत्व के पंचवटी मंदिर की धर्मशाला का शिलान्यास, निर्माण कार्य में दानवीरों ने खोली थैलियां

इस दौरान पंचवटी धर्मशाला को विशाल रूप देने के लिए पंचवटी मंदिर प्रांगण मे एक विशाल हाल का शिलान्यास किया गया

बडौत, 02 मई 2025 (यूटीएन)। नगर में धार्मिक विश्वास व मनोकामना पूर्ण करने के कारण आस्था और महत्व के केंद्र पंचवटी मंदिर में श्री राधा कृष्ण मंदिर पंचवटी मंडी, ट्रस्ट के तत्वाधान में शिलान्यास एवं पुनरुद्धार कार्यक्रम का आयोजन मनोज गोयल उर्फ चाँद की अध्यक्षता मे हुआ।
संचालन महामंत्री डॉ योगेश जिन्दल ने किया इस दौरान पंचवटी धर्मशाला को विशाल रूप देने के लिए पंचवटी मंदिर प्रांगण मे एक विशाल हाल का शिलान्यास किया गया जो समाजसेवी योगेश मोहन सर्राफ एंव उनके परिवार द्वारा किया गया एवं भूमि पूजन आकाश बंसल द्वारा किया गया।
श्रद्धा और विश्वास के साथ आयोजित कार्यक्रम में योगेश मोहन सर्राफ, आकाश बंसल. मोहित बिन्दल, राजेश गुप्ता मुरादनगर वाले, गुलाब राय नितिन कुमार मित्तल. कन्हैया लाल ओम प्रकाश, भाजपा नेता सुधीर मान, जितेंद्र सिंघल, सुनीता पत्नी मास्टर सुभाष, समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल आदि ने ट्रस्ट को धर्मशाला निर्माण मे दिल खोलकर आर्थिक सहयोग दिया।
सभी दानवीरों का समाज के गणमान्यों द्वारा स्वागत किया गया। बैठक मे डॉ योगेश जिन्दल, रजत गोयल,  ब्रह्म सिंह गोयल भट्टे वाले, विनोद गोयल पंसारी, प्रदीप गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अशोक मित्तल प्रदीप गुप्ता, अमिय कुमार, रामप्रकाश भगत रामावतार गोयल, सत्यनारायण अग्रवाल, डॉ राजेश गुप्ता. सुनील मित्तल अजय गर्ग, अनिल अग्रवाल रवि कांत उर्फ़ पप्पू, विनोद गोयल पंसारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES