Monday, June 30, 2025

National

spot_img

पहलगाम की घटना से आक्रोशित व्यापार संगठनों व श्रमिक संगठनों द्वारा कैंडल मार्च व मौन जुलूस

बडौत,25 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। व्यापारियों के विभिन्न संगठनों तथा श्रमिक संगठनों ने देर शाम नगर के मुख्य बाजारों में कैंडल मार्च निकालते हुए मौन रखकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी नेहरू मूर्ति पर एकत्र हुए तथा इंडस्ट्री एंड ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ योगेश जिंदल, बड़ौत व्यापार संगठन बड़ौत अध्यक्ष अंकुर जैन प्रधान, खिदमत सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ इरफान मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के साथ नगर के नेहरू मूर्ति, संजय मूर्ति, खत्री गली चौराहा, डाकखाना रोड, चौपला गांधी रोड से होते हुए दिगंबर जैन अतिथि भवन, फूंस वाली मस्जिद से पुनः नेहरू मूर्ति पर पहुंचकर लोगों ने दो मिनट का मोन रखा।
इस दौरान रेहड़ी एसोसिएशन व श्रमिक एसोसिएशन का भी सहयोग रहा।
कैंडल मार्च व मौन जुलूस में मुख्य रूप से नवीन जैन बामनौली वाले, राजकुमार जैन, नवीन जैन बूढ़पुर वाले, समीर हुसैन,इरफान बोनटैक्स, अय्यूब अल्वी,सौरभ जैन निरोजपुर, पोली जैन, अनस कुरैशी,मनोज जैन,संजय जैन बर्तन वाले, घोलू जैन,सलमान, चमन लाल, अतुल जैन डिंपल, राजीव जैन, अमित जैन फोम,मनीष विश्वकर्मा,कपिल जैन, मन्नू जैन, हाजी बिलाल, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

पहलगाम की घटना से आक्रोशित व्यापार संगठनों व श्रमिक संगठनों द्वारा कैंडल मार्च व मौन जुलूस

बडौत,25 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। व्यापारियों के विभिन्न संगठनों तथा श्रमिक संगठनों ने देर शाम नगर के मुख्य बाजारों में कैंडल मार्च निकालते हुए मौन रखकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी नेहरू मूर्ति पर एकत्र हुए तथा इंडस्ट्री एंड ट्रेड वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ योगेश जिंदल, बड़ौत व्यापार संगठन बड़ौत अध्यक्ष अंकुर जैन प्रधान, खिदमत सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ इरफान मलिक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के साथ नगर के नेहरू मूर्ति, संजय मूर्ति, खत्री गली चौराहा, डाकखाना रोड, चौपला गांधी रोड से होते हुए दिगंबर जैन अतिथि भवन, फूंस वाली मस्जिद से पुनः नेहरू मूर्ति पर पहुंचकर लोगों ने दो मिनट का मोन रखा।
इस दौरान रेहड़ी एसोसिएशन व श्रमिक एसोसिएशन का भी सहयोग रहा।
कैंडल मार्च व मौन जुलूस में मुख्य रूप से नवीन जैन बामनौली वाले, राजकुमार जैन, नवीन जैन बूढ़पुर वाले, समीर हुसैन,इरफान बोनटैक्स, अय्यूब अल्वी,सौरभ जैन निरोजपुर, पोली जैन, अनस कुरैशी,मनोज जैन,संजय जैन बर्तन वाले, घोलू जैन,सलमान, चमन लाल, अतुल जैन डिंपल, राजीव जैन, अमित जैन फोम,मनीष विश्वकर्मा,कपिल जैन, मन्नू जैन, हाजी बिलाल, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES