खेकड़ा,14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। हनुमान प्राकट्य दिवस एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में बाल प्रतिभाओं दोनों की वेशभूषा धारण कर उनके व्यक्तित्व से सेवाभाव, कार्य की सफलता हेतु लगातार प्रयास व देश के लिए अपनी बुद्धि व कौशल से बहुमुखी विकास की नींव बनाने में हर समय तैयार रहने का संकल्प लिया।
इस दौरान जहां हनुमान जयंती पर विभिन्न प्रोग्राम किए गए वहीं बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व दिवस पर ही हुए कार्यक्रम में उनके द्वारा निर्मित संविधान को सम्मान देने व उसके अनुसार जीवन में आगे बढते रहने की सीख दी गई।
प्रधानाचार्य कोमल शर्मा ने बताया कि, वे एक महान समाज सुधारक विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री और सफल राजनेता भी थे। उन्हें बचपन से जातिगत, भेदभाव का सामना करना पड़ा था। बताया कि ,वे दलितों और शोषित वर्गों के अधिकारों के लिए एक शक्तिशाली आवाज थे। उनका नारा था” शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |