बागपत, 14 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। विश्व हिंदू महासंघ बागपत के संयोजन में महासंघ का स्थापना दिवस नगर के ज्योति फार्म हाउस में बडे ही धूमधाम से मनाया गया। इसमें शामिल होने के लिए आए राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों का, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बिल्लू प्रधान के नेतृत्व में बागपत सीमा पर ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान सभी गाड़ियों पर विश्व हिंदू महासंघ के झंडे बैनर लगे देख भगवा नजारा आकर्षण का केंद्र बना रहा। सभी वरिष्ठ नेताओं को 60-70 गाड़ियों के काफिले के साथ बड़ौत में कार्यक्रम स्थल पर लाया गया, जहां जयकारा वीर बजरंगी, हर हर महादेव, जय जय श्रीराम, विश्व हिंदू महासंघ की जय, महंत योगी आदित्यनाथ महाराज की जय, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ की जय आदि नारों से प्रांगण गूंज उठा ।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डा यशपाल शास्त्री, हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक मधुसूदन शास्त्री, हिंदू युवा वाहिनी जिला प्रभारी आलोक शास्त्री , एबीवीपी के विभाग संयोजक अमित दीक्षित आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का भी अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बागपत प्रभारी डॉ दीपक गौतम एवं डॉ दिव्या उज्ज्वल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ कमलदीप जिंदल द्वारा योगी आदित्यनाथ पर सुनाई गई कविता द्वारा की गई। प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ ने इस मौके पर महासंघ की भावी योजना प्रस्तुत की और कहा,हिंदू जागरण कोई आंदोलन नहीं है, यह भारतीय आत्मा की पुकार है । यह समय आत्म चिंतन और आत्म सृजन का है। हमारा लक्ष्य किसी वर्ग पंथ या विचारधारा का विरोध नहीं, बल्कि अपनी सनातन संस्कृति के महान मूल्यों को जन-जन तक पहुंचा कर भारत को एक आत्मनिर्भर ,संगठित और गौरवशाली राष्ट्र बनाना है।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने कहा, अपनी संस्कृति से ही सशक्तिकरण संभव है। बाल संस्कार के लिए गीता रामायण पंचतंत्र व राष्ट्र नायकों के चरित्र की शिक्षा देनी होगी। मातृशक्ति की सक्षमता के लिए मातृशक्ति प्रकोष्ठ को सशक्त करना होगा । मंदिरों की मर्यादा, स्वतंत्रता की रक्षा ,गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना व धर्मांतरण विरोधी सतर्कता रखनी होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ ने कहा ,अवैध व असंवैधानिक धर्मांतरण रोकने हेतु विधिक सहायता व प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराने होंगे।
मुख्य अतिथि सत्यानंद ने कहा, हमें विश्व हिंदू एकता मिशन पर कार्य करना होगा ,देश हित में जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिक संहिता और कर्तव्यों की शिक्षा पर जन जागरण अभियान चलाना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने पूरे प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से आए हुए सभी विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं अतिथियों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बागपत के जिला अध्यक्ष विवेक राणा संयोजक रामकुमार शर्मा महामंत्री वैभव राजपूत आकाश कंसल सुभाष कुलदीप विपुल मुकेश बंसल डॉ सुशील गोविंद दीपक जैन कृष्ण पाल मीनाक्षी सिसोदिया अंकुर राणा बृजेश शर्मा हंसराज गुप्ता मंसाराम गर्ग विकास कौशिक उषा सुनीता संध्या पूनम रेखा राखी वैशाली आदि महिला सदस्याएं भी उपस्थित रही। कार्यक्रम स्थल पर सबसे पहले भगवान हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।गुरुकुल के आचार्य संदीप शास्त्री एवं छात्रों ने स्वस्तिवाचन मंगलाचार कर पूजन कराया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1008 महामंडलेश्वर सत्यानंद गिरी जी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह जी द्वारा की गई ।
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राजकुमार नाथ, उपाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ,राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रम गोस्वामी ,राष्ट्रीय महामंत्री प्रभास , राष्ट्रीय मंत्री राजीव धीमान ,राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ डॉ सुरेश चंद्र दक्ष ,राष्ट्रीय अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ दिनेश चंद्र,महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास पाराशर ,वैस्ट यूपी के अध्यक्ष बिल्लू प्रधान, संगठन महामंत्री कुलदीप शर्मा मातृशक्ति अध्यक्ष तूलिका शर्मा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों व विभिन्न जिलों से आए जिला प्रभारी , अध्यक्षों मंडल अध्यक्षों का जोरदार स्वागत किया गया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |