बागपत, 09 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना के तहत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने संबंधित लाभार्थियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष चर्चा की और इसमें अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बताया कि, प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर स्वदेश में आयोजित मेले में प्रतिभाग करने वाली 7 औद्योगिक इकाइयों को 952702 रुपए की जिलाधिकारी ने संस्तुति की। इस मौके पर बताया कि,इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में भी जनपद के मुख्य उत्पादकों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया।
जनपद के एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत होम फर्निशिंग आता है, जिसे जीआई टैग भी प्राप्त है और इसमें बंसल टेक्सटाइल के राजकुमार बंसल खेकड़ा व नौशाद अली हैंडलूम खेकड़ा द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिससे बागपत को एक नई पहचान मिल रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो एक्सपो मार्ट 2024 में लगाया गया,जिसमें आकृति ज्वैलवाफट, सुरभी कनोडिया ग्राम सिसाना उत्पाद डेकोरेटिव आइटम में प्रोत्साहन राशि दी गई ।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना “एक जनपद एक उत्पाद” में उन विशिष्ट शिल्प कलाओं एवं उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाता है। प्रदेश के बाहर स्वदेश में आयोजित मेले प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु एक व्यक्ति के 3 एसी क्लास अथवा बस का वास्तविक किराया अनुमन्य है, जो सरकार द्वारा दिया जाता है, जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी ने 952702 रुपए की जिलाधिकारी ने संस्तुति की है।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत युवाओं को सशक्त करने के लिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण के संबंध में बैंकर्स को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि, डाक्यूमेंट्स पूरे करते हुए युवाओं को लोन स्वीकृत किए जाएं। जिन बैंकों में लोन पत्रावली लंबित हैं, उनसे नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य शैली में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि, तीन दिन कार्यालय में कैंप लगाए जाएं।इस अवसर पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी,सहायक आयुक्त श्रम विनीता सिंह ,लीड बैंक मैनेजर आदि भी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |