नई दिल्ली, 28 मार्च 2025 (यूटीएन)। सीएम रेखा गुप्ता के काफिले को बुधवार को हैदरपुर फ्लाईओवर पर अचानक रुकना पड़ा। सड़क पर आवारा पशुओं के आने की वजह से काफिले की गाड़ियों का पहिया थम गया। सीएम रेखा गुप्ता की गाड़ी से उतरीं और अधिकारियों को पशुओं को सड़क पर आने से रोकने के लिए उपाय लागू करने के निर्देश दिए।
वित्त मंत्री का भी कार्यभार संभाल रही सीएम रेखा गुप्ता ने अपने 138 मिनट के बजट भाषण में भाजपा नीत सरकार के पहले बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अक्षमता का दौर अब समाप्त हो गया है।
सीएम रेखा गुप्ता बुधवार को मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण करने निकली थीं। शालीमार बाग के हैदरपुर फ्लाईओवर पर जैसे ही उनका काफिला पहुंचा तो सामने अचानक से चार से पांच गाय आ गईं। समय रहते चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। सीएम रेखा गुप्ता का काफिला लगभग 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुका रहा।
सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को ही विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में यमुना की सफाई,महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण,बुनियादी ढांचा विकास,जल और सपंर्क सहित 10 क्षेत्रों पर जोर देते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आत्मनिर्भर बनाने का खाका पेश किया गया है।