Wednesday, March 12, 2025

National

spot_img

उज्ज्वल खाप नशे की लत को दूर करने तथा बुराइयों के खात्मे के लिए मिलकर चलाएगी अभियान

समाज मे फैले नशे सहित अन्य समस्याओ को दूर करने में आपस मे मिलजुल कर कार्य करें और कुरीतियों को खत्म करें।

बालैनी,09 मार्च 2025 (यूटीएन)। निकटवर्ती मवीखुर्द गांव के बाबा भूमिया धाम पर उज्ज्वल खाप की मीटिंग में समाज मे फैली कुरीतियों पर चर्चा हुई तथा वक्ताओ ने कहा कि, समाज मे फैले नशे सहित अन्य समस्याओ को दूर करने में आपस मे मिलजुल कर कार्य करें और कुरीतियों को खत्म करें।
क्षेत्र के मवीखुर्द गांव के बाबा भूमिया धाम पर उज्ज्वल खाप के 8 गांवों के गणमान्यों की मीटिंग आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता खाप चौधरी संजय उज्ज्वल ने की। वक्ताओं ने समाज में फैल रही नशे की लत सहित किसानों की समस्या, शादियो मे अनावश्यक खर्च, शिक्षा संबंधी समस्याओं आदि पर विचार किया और इन कुरीतियों को जल्द ही दूर करने का संकल्प लिया। 
वक्ताओ ने कहा कि, नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त मे ले रहा है ,इसलिये सभी लोग मिलकर इसपर काम करें और युवाओ को नशे की लत से बचायें। मीटिंग मे रविन्द्र उज्ज्वल, सुरेंद्र प्रधान, बाबा श्याम सिंह, टीटू, देवेंद्र, इंद्रपाल, विनयपाल, रामवीर, रजत, राजवीर आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

उज्ज्वल खाप नशे की लत को दूर करने तथा बुराइयों के खात्मे के लिए मिलकर चलाएगी अभियान

समाज मे फैले नशे सहित अन्य समस्याओ को दूर करने में आपस मे मिलजुल कर कार्य करें और कुरीतियों को खत्म करें।

बालैनी,09 मार्च 2025 (यूटीएन)। निकटवर्ती मवीखुर्द गांव के बाबा भूमिया धाम पर उज्ज्वल खाप की मीटिंग में समाज मे फैली कुरीतियों पर चर्चा हुई तथा वक्ताओ ने कहा कि, समाज मे फैले नशे सहित अन्य समस्याओ को दूर करने में आपस मे मिलजुल कर कार्य करें और कुरीतियों को खत्म करें।
क्षेत्र के मवीखुर्द गांव के बाबा भूमिया धाम पर उज्ज्वल खाप के 8 गांवों के गणमान्यों की मीटिंग आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता खाप चौधरी संजय उज्ज्वल ने की। वक्ताओं ने समाज में फैल रही नशे की लत सहित किसानों की समस्या, शादियो मे अनावश्यक खर्च, शिक्षा संबंधी समस्याओं आदि पर विचार किया और इन कुरीतियों को जल्द ही दूर करने का संकल्प लिया। 
वक्ताओ ने कहा कि, नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त मे ले रहा है ,इसलिये सभी लोग मिलकर इसपर काम करें और युवाओ को नशे की लत से बचायें। मीटिंग मे रविन्द्र उज्ज्वल, सुरेंद्र प्रधान, बाबा श्याम सिंह, टीटू, देवेंद्र, इंद्रपाल, विनयपाल, रामवीर, रजत, राजवीर आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES