बागपत, 09 मार्च 2025 (यूटीएन)। होली पर्व के दृष्टिगत खाद्य एवं पेय पदार्थो में मिलावट पर रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत नगर की माता कालोनी में स्थित सलीम पुत्र सगीर के गोदाम पर छापा मारा गया।
जहां सलीम द्वारा बिना खाद्य लाइसेंस प्राप्त किये खाद्य कारोबार का संचालन किया जा रहा था। छापे के दौरान गोदाम में मौके पर लगभग 10 क्विंटल टोमेटो एवं चिली सॉस मानव उपभोग व विक्रय हेतु भण्डारित पायी गयी। निरीक्षण करने पर पाया गया कि, सॉस का निर्माण रंग, मैदा व अन्य अपमिश्रकों का प्रयोग कर किया गया था ,जोकि मानव उपभोग हेतु बड़ा हानिकारक है। टीम द्वारा जांच हेतु नमूना संग्रहीत कर प्रयोगषाला प्रेशित किया गया।
इस दौरान मौके पर बरामद लगभग 10 क्विंटल सॉस के दो नमूने लेने के उपरान्त जनहित में तत्काल नष्ट करा दिया गया तथा धारा 58/63 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए लाइसेंस व पंजीकरण प्राप्त करने तक खाद्य कारोबार पर रोक लगा दी ।
दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा नगर के गांधी बाजार में छापामार कार्यवाही करते हुए खाद्य कारोबारी दिनेश गोयल के प्रतिष्ठान से क्रीम व घी का नमूना जांच हेतु संग्रहीत किया गया। कार्यवाही के दौरान विभाग के सहायक आयुक्त मानवेन्द्र सिंह,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |