Monday, March 24, 2025

National

spot_img

जिलाधिकारी ने सरूरपुर के वृहद् गौ संरक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण

सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील न मिलने पर और गौशाला के ऊपर विद्युत लाइन निकलने पर जताई नाराजगी.

बागपत, 09 मार्च 2025 (यूटीएन)। जनपद में गौ संरक्षण के साथ ही उन्हें अच्छा अल्पाहार ,हरा चारा ,खल ,चौकर छायादार व्यवस्था आदि देने के लिए सरकार कटिबद्ध है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने वृहद् गौ संरक्षण केंद्र सरूरपुर का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें 699 गोवन संरक्षित हैं जिसमें 274 नर व 425 मादा हैं ,जिनके संरक्षण के लिए 19 केयरटेकर की व्यवस्था की गई है। बता दें कि, यह गौसंरक्षण केंद्र, जनपद के सबसे बड़े गौसंरक्षण केंद्रों में से एक है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा, गौशाला की साफ सफाई रखी जाए, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा,गौशाला के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे सहित सभी क्रियाशील रहने चाहिएं, साथ ही गौशाला के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को भी साइड में शिफ्टिंग किए  जाने निर्देश दिए कि, कोई भी लाइन ऊपर को ना निकले। कहा कि, गोवंश को हरा चारा मौसम के अनुसार दिया जाए व समय से चिकित्सक उनकी देखरेख करें तथा सभी गोवंश की ईयर टेकिंग हो जानी चाहिए। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर व निरीक्षण रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा कहा, समस्त गोवंश को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहे।इस दौरान गौशाला में गोवंश के लिए 126 कुंतल भूसा संरक्षित मिला।
*पुण्यार्जन हेतु गौवंश को खिलाया गुड*
जिलाधिकारी ने पुण्य अर्जन के लिए गोवंश को गुड़ भी खिलाया व उनकी देखरेख करने के लिए संबंधित को निर्देशित भी किया।कहा कि, पंचायत सचिव व चिकित्सक रोजाना गौशाला का भ्रमण करें और व्यवस्थाओं को देखें, जो कमियां है उन्हें तत्काल दुरुस्त करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

जिलाधिकारी ने सरूरपुर के वृहद् गौ संरक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण

सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील न मिलने पर और गौशाला के ऊपर विद्युत लाइन निकलने पर जताई नाराजगी.

बागपत, 09 मार्च 2025 (यूटीएन)। जनपद में गौ संरक्षण के साथ ही उन्हें अच्छा अल्पाहार ,हरा चारा ,खल ,चौकर छायादार व्यवस्था आदि देने के लिए सरकार कटिबद्ध है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने वृहद् गौ संरक्षण केंद्र सरूरपुर का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें 699 गोवन संरक्षित हैं जिसमें 274 नर व 425 मादा हैं ,जिनके संरक्षण के लिए 19 केयरटेकर की व्यवस्था की गई है। बता दें कि, यह गौसंरक्षण केंद्र, जनपद के सबसे बड़े गौसंरक्षण केंद्रों में से एक है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा, गौशाला की साफ सफाई रखी जाए, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा,गौशाला के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे सहित सभी क्रियाशील रहने चाहिएं, साथ ही गौशाला के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन को भी साइड में शिफ्टिंग किए  जाने निर्देश दिए कि, कोई भी लाइन ऊपर को ना निकले। कहा कि, गोवंश को हरा चारा मौसम के अनुसार दिया जाए व समय से चिकित्सक उनकी देखरेख करें तथा सभी गोवंश की ईयर टेकिंग हो जानी चाहिए। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर व निरीक्षण रजिस्टर का भी अवलोकन किया तथा कहा, समस्त गोवंश को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहे।इस दौरान गौशाला में गोवंश के लिए 126 कुंतल भूसा संरक्षित मिला।
*पुण्यार्जन हेतु गौवंश को खिलाया गुड*
जिलाधिकारी ने पुण्य अर्जन के लिए गोवंश को गुड़ भी खिलाया व उनकी देखरेख करने के लिए संबंधित को निर्देशित भी किया।कहा कि, पंचायत सचिव व चिकित्सक रोजाना गौशाला का भ्रमण करें और व्यवस्थाओं को देखें, जो कमियां है उन्हें तत्काल दुरुस्त करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES