छपरौली, 08 मार्च 2025 (यूटीएन)। ब्लाक के गांव रठौडा की बेटी डॉ प्रनीता चौधरी को देहरादून की ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित वार्षिक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें सीबकथोर्न अर्थात् बद्री फल के व्यावसायिक एवं औषधीय गुणवत्ता के शोध के अंतर्गत महत्वपूर्ण अनुवाद एवं खोज के लिए सबसे युवा वैज्ञानिक एवं उत्कृष्ट कार्य का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
इसके अलावा उन्हें बद्री फल के अन्य उपयोग एवं सहायता हेतु सीबकथोर्न एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष के रूप में भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। उनकी इस सफलता पर परिवार सहित, ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है।
डॉ प्रणीता चौधरी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और दोस्तों को दिया है। कहा कि, माता- पिता ने हमेशा सहयोग किया और पढ़ाई के दौरान किसी भी परेशानी को आड़े नहीं आने दिया। उनके समर्थन से ही उन्हें उपलब्धि हासिल हुई है। परिवार में सबसे छोटी डॉ प्रणीता चौधरी की यह उपलब्धि निश्चित ही गर्व करने वाली है। उनकी माता एवं भाजपा की जिला उपाध्यक्षा अनिता खोखर ने कहा कि, बेटियां अपने पूरे जीवन में सिर्फ अपने माता पिता के मान सम्मान में इजाफा करती हैं।इसीलिए सभी माता पिता,अपनी बेटियों की शिक्षा पर पूरी मेहनत करनी चाहिए।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |