बिनौली, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। पूर्व राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष तरुण विजय बागपत जनपद पहुंचे, जहां जिला प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर उनकी अगवानी की गई। वहीं एक बैठक कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र पांचजन्य के मुख्य संपादक रहे तरुण विजय ने प्रसिद्ध इतिहासकार शहजाद राय शोध संस्थान के निदेशक डॉ अमित राय जैन से विस्तृत वार्ता कर जनपद बागपत में स्थित स्मारकों एवं महाभारत कालीन सभ्यता के स्थलों की जानकारी प्राप्त की।
जनपद सहित मेरठ और पानीपत जैसे जिलों सहित कुरुक्षेत्र आदि से संबंधित विशेष पांडव पथ योजना पर वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व सांसद तरुण विजय शोधपरक काम कर रहे हैं, जिसमें श्रीकृष्ण के माध्यम से पांडवों द्वारा कौरवों से मांगे गए पांच प्राचीन गांवों को आपस में जोड़कर एक वृहद् योजना, पर्यटन एवं संस्कृति संरक्षण की दृष्टि से तैयार की जा रही है, जिसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय को दिए जाने की तैयारियां तेजी से चल रही है।
परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व सांसद तरुण विजय ने बताया कि, फरीदाबाद, दिल्ली सोनीपत, पानीपत एवं बरनावा, बागपत को आपस में उसके इतिहास और संस्कृति के स्तर पर जोड़ते हुए एक वृहद् विस्तृत योजना तैयार की जा रही है, जिसके अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक यहां पांचो स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय शोध केंद्र व संग्रहालयों के माध्यम से इतिहास की जानकारी और अन्य बहुत सी विस्तृत योजनाएं जोड़ी जाएंगी और इनका एक प्रस्ताव बना कर प्रधानमंत्री को उनके कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी योजना अभी प्रारंभिक चरण में तैयार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि,इस योजना के विषय में चर्चा करने के लिए शहजाद राय शोध संस्थान के निदेशक डॉ अमित राय जैन से वार्ता कर जनपद बागपत के महाभारत से जुड़े हुए कुछ प्राचीन स्थलों का भ्रमण कार्यक्रम है। वार्ता के बाद तरुण विजय और डॉ अमित राय जैन, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बरनावा प्राचीन पुरा स्थल पहुंचे और वहां के इतिहास संस्कृति और पुरातत्व की विस्तृत जानकारियां और आंकड़े इकट्ठे करते हुए फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की। कहा कि, शीघ्र ही बरनावा को एक केंद्र बिंदु मानते हुए बागपत नगर के पीछे प्राचीन खंडवारी वन की भी फोटोग्राफी वीडियोग्राफी इत्यादि इस योजना में शामिल की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |