मथुरा,22 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। करीब छः माह पूर्व किसी बात से नाराज होकर घर से गई युवती का कुछ लोगों ने बहला फुसलाकर एक युवक से निकाह करा दिया। कुछ समय बाद मौका पाकर किसी तरह वह वहां से भागकर अपने घर पहुंची। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। किसी तरह अपने घर पहुंची युवती ने परिजन को बताया कि वह घर से निकली तो दीनदयाल धाम स्टेशन पर उसे दो महिलाएं मिलीं।
उन्होंने उसे अपनी बातों में ले लिया और उसे अपने साथ ले गईं। बाद में उसका धर्म परिवर्तन करा कर जनपद हाथरस के कस्बा सादाबाद स्थित ईदगाह कॉलोनी निवासी आसीन पुत्र नवाब से उसका निकाह करा दिया। फरह थाना क्षेत्र की एक युवती का धर्म परिवर्तन कर उसका विवाह दूसरे धर्म में कराने का मामला सामने आया है।
सीओ रिफाइनरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन करने और निकाह कराने समेत गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। युवती अभी गर्भवती है और उसे नारी निकेतन भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


