वृंदावन,19 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। लोगों ने विद्युत अधिकारियों पर क्षेत्र की घंटों बिजली बंद करने का आरोप लगाया। जेई ने विरोध कर रहे लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं बिजली बंद करने पर क्षेत्र के लोगों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन कर रोष जताया और एसडीओ सहित तीन लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने वाली जीएमआर कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप वर्मा के साथ बिजली विभाग के एसडीओ और जेई टीम के साथ बृहस्पतिवार दोपहर को मोहिनी नगर पहुंचे। टीम घरों के बाहर पहले से लगे स्मार्ट मीटरों को उखाड़कर नए स्मार्ट मीटर लगाने लगी तभी स्थानीय निवासी शिखा शर्मा और स्थानीय लोगों ने टीम का विरोध किया।
एसडीओ और जेई से लोगों की नोकझोंक हो गई। विरोध बढ़ता देख अधिकारी वहां से चले गए। कुछ समय बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। लोगों ने बिजली अधिकारियों पर क्षेत्र की घंटों बिजली बंद करने का आरोप लगाया है। वृंदावन में मोहिनी नगर के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची बिजली विभाग की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। लोगों से नोकझोंक होने पर टीम बैरंग लौट गई। जेई संजय यादव ने स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे दो नामजद सहित 40-50 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है।
उन पर भीड़ को उकसाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं धमकी का आरोप लगाया है। मोहिनी नगर में लग रहे पुराने स्मार्ट मीटरों को लगाने वाले कंपनी से अनुबंध खत्म हो गया है। वह मीटर बंद हो सकते हैं। इस कारण पुराने स्मार्ट मीटर के स्थान पर नये स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में शिखा शर्मा, रंजीत, पवन, प्रतीक, ज्योति, हरीश आदि मौजूद रहे। कोतवाली पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से आई तहरीर के मामले में जांच की जा रही है।


