मथुरा, 19 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। जांच समिति ने कोहरा और तेज रफ्तार को मुख्य कारण माना है। शुक्रवार शाम को रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी। बलदेव स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे की जांच करने टीम ने रात्रिकालीन परिस्थितियों के मद्देनजर हादसे की वजह जानने की कोशिश की। टीम ने पाया कि माइल स्टोन के पास ही नहर (रजवाहा) है, जिसके कारण धुंध अपेक्षाकृत अधिक छाई हुई थी। दृश्यता शून्य थी। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता है। इसके बाद एक्सप्रेस वे पर लगे साइनेज एवं दिशा सूचक चिह्न की विजिबिलिटी का जायजा लिया गया। भारी वाहनों की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।
हल्के बाहन की रफ़्तार 60 रहेगी। जांच टीम ने मांट टोल प्लाजा पर सॉफ्टवेयर में नई गति सीमा का संशोधन करने के निर्देश दिए। यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाली लेन पर हुई भीषण दुर्घटना की जांच कमेटी ने बृहस्पतिवार रात को घने कोहरे में जांच की। माइलस्टोन 127 की एक और रजवाहा होने के कारण दृश्यता शून्य मिली, जबकि घटनास्थल के एक किलोमीटर आगे-पीछे दृश्यता 10 मीटर तक आंकी गई।
इसके पहले टीम ने मांट टोल प्लाजा पर स्पीड नियंत्रण के संबंध में सॉफ्टवेयर कंट्रोल व सीसीटीवी निगरानी तथा स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन कैमरा की क्रियाशीलता को चेक किया। यातायात तथा थाने की पुलिस भी उक्त कार्य में सहयोग के लिए रात्रि में उपस्थित रहेगी।


