बडौत, 19 मार्च 2023 (यूटीएन)। नव संवत 2080 को
समारोह पूर्वक मनाए जाने के साथ ही विश्व हिंदू महासंघ जनपद के अधिकारियों को दुर्गा सप्तशती भेंट करेगा तथा मंदिरों में नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती के पाठ में भी सक्रिय होकर श्रद्धा पूर्वक श्रवण करेगा | महासंघ की बैठक में हिंदू नव वर्ष 2080 को समारोह पूर्वक मनाए जाने की तैयारी की समीक्षा की गई | विश्व हिंदू
महासंघ बागपत के प्रभारी डॉ दीपक गौतम व जिलाध्यक्ष राम हरि चौधरी ने बताया कि नववर्ष में जिले के समस्त जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, सीएमओ,
एडिशनल एसपी, एडीएम, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कोषाधिकारी |
डीआईओएस, बीएसए व जिले के सभी एसडीएम क्षेत्राधिकारी पुलिस व
कोतवाली प्रभारियों को विश्व हिंदू महासंघ दुर्गा सप्तशती की पुस्तक भेंट कर सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देगा एवं मंदिरों में विश्व हिंदू महासंघ दुर्गा सप्तशती के पाठ का आयोजन में श्रद्धा पूर्वक सहभागिता कर जनता को हर्षोल्लास से नववर्ष मनाने हेतु प्रेरित करेंगे | बताया कि नववर्ष के
उपलक्ष्य में सभी इच्छुक श्रद्धालुओं को विश्व हिंदू महासंघ बागपत के कार्यालय से दुर्गा सप्तशती एवं श्रीरामचरितमानस भेंट की जाएंगी | इस अवसर पर बैठक में विश्व हिंदू महासंघ के
महामंत्री कुलदीप शर्मा मीडिया प्रभारी विपुल भारद्वाज नगर अध्यक्ष दिनेश जोगी रामकुमार दीपक कुमार जैन अनंत आदि उपस्थित रहे |