[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




नव संवत्सर के स्वागत में यज्ञ सर्वश्रेष्ठ कर्म, परिवारों में धर्म की स्थापना हेतु बनें संस्कारवान : शत्रुघ्न शाह

नव संवत्सर के स्वागत में आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में यज्ञ करते हुए नवीन ध्वज फहरा कर आर्यजनों ने शुभकामनाएं दी!

बागपत, 23 मार्च 2023 (यूटीएन)। नव संवत्सर के स्वागत में आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में यज्ञ करते हुए नवीन ध्वज फहरा कर आर्यजनों ने शुभकामनाएं दी! आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी की यज्ञशाला में नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया जिसके ब्रह्मा आचार्य अजीत शास्त्री रहे | मुख्य यजमान संजय जिंदल, रामपाल आर्य तथा आर्यभूषण आर्य ने सपत्नीक यज्ञ में आहुति प्रदान की |  इस अवसर पर आचार्य ने कहा ,यज्ञ संसार का सर्वश्रेष्ठ कर्म है तथा यज्ञ से इदम् न मम की भावना जागृत होती है |
कहा कि, यज्ञ में हम जो सामग्री आहुति के रूप में डालते हैं वह हजारों गुना बढ़कर जीवमात्र को मिलती है | इस अवसर पर मुजफ्फरपुर बिहार से आए अतिथि शत्रुघ्न शाह एवं धर्मपत्नी मंजू शाह को आर्य समाज के प्रधान सुरेश जिंदल मंत्री मनोज आर्य संरक्षक अभिमन्यु गुप्ता ने पटका पहनाकर एवं महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा लिखित अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश भेंट किया | वहीं शत्रुघ्न शाह ने कहा, हमें परिवारों में धर्म की स्थापना हेतु संस्कारवान बनना और बनाने की आवश्यकता है | इस अवसर पर माता रुकमणी देवी सतीश जिंदल आनंद मनीष कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता राजेंद्र सिंह आर्य संजय गोयल आदि अनेक स्त्री पुरुष उपस्थित रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें