बालैनी, 15 मार्च 2023 (यूटीएन)। क्षेत्र के
डौलचा गाँव में बच्चो का शूटिंग की ओर रुझान देखते हुए खोली गई रॉयल शूटिंग एकेडमी | शुभारंभ जौहड़ी राइफल एसोसियशन के डायरेक्टर डॉ राजपाल सिंह ने फीता काटकर किया। क्षेत्र के डौलचा गाँव में बच्चो को खेलो के प्रति बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा
प्रदर्शन कर उज्ज्वल भविष्य के लिए डौलचा गाँव
निवासी संदीप यादव ने गांव में रॉयल शूटिंग एकेडमी का निर्माण किया है। बुधवार को शूटिंग एकेडमी का शुभारंभ जौहड़ी राइफल एसोसियशन के डायरेक्टर डॉ राजपाल सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान आयोजित
समारोह में डा राजपाल सिंह ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेल के प्रति भी जागरूक रहना चचाहिये, इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा और आगे जाने का अवसर भी मिलेगा। कहा कि,
संदीप यादव ने आर्मी में सिपाही की नौकरी छोड़कर बच्चो को आगे बढाने के लिये शूटिंग एकेडमी खोलकर साहसिक कार्य किया है। इस दौरान हुक्म सिंह, हरपाल यादव,
ब्रहम सिंह, बलजीत यादव, नितिन शर्मा आदि मौजूद रहे |