बड़ौत, 02 मई 2023 (यूटीएन)। नगर की देवनगर कालोनी स्थित पूर्व तहसीलदार विजेंद्र भारद्वाज के आवास पर ब्राह्मण समाज की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी नगर
निकाय चुनाव के लिए विचार विमर्श किया गया तथा तय किया कि, बड़ी मीटिंग कर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर किसे समर्थन दिया जाए, इसका निर्णय लिया जाएगा | मीटिंग में आगामी 11 मई के चुनाव के लिए एक बड़ी मीटिंग बड़ौत के आवास विकास कॉलोनी में 5 तारीख में रखी गई है |
जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति एवं समाज की भूमिका को तय किया जाएगा | बताया कि, समाज के प्रतिष्ठित व गणमान्यों की मौजूदगी में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। देव नगर की
बैठक में देश खाप चौधरी चौरासी पंडित सुभाष शर्मा, समाज के उप चौधरी पं वेद प्रकाश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, राहुल भारद्वाज नरेश शर्मा, मास्टर ओमप्रकाश, मनीष भारद्वाज शिवा शर्मा, पंकज शर्मा, मा यशपाल शर्मा एवं गणमान्य मौजूद रहे |