बडौत, 14 मार्च 2023 (यूटीएन)। शिक्षक
नेता जितेंद्र तोमर ने जेवी कालेज को कृषि विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, राज्यपाल सहित स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद व कुलसचिव चौ चरणसिंह यूनिवर्सिटी मेरठ, को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में जाट कालेज प्रबंध समिति के पूर्व
अध्यक्ष द्वारा जाट कालेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाए जाने के आवेदन को निरस्त करने की मांग की।
कालेज की प्रबंध समिति के
निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु सार्वजनिक मंच से मुनादी कराते हुए सभी नागरिकों को प्रबंध समिति के नए आजीवन व साधरण सदस्य बनाए जाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है। कहा कि, यदि जाट
कालेज डीम्ड यूनिवर्सिटी बन गया, तो इस पर व्यक्ति विशेष का हमेशा के लिए कब्जा हो जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |