[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे युवक का ग्रामीणों ने किया स्वागत

फरवरी माह में पूना में हुई नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में खैला के युवक नें एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेड़ल जीतकर जिले और गांव का नाम रोशन किया था

चांदीनगर, 14 मार्च 2023 (यूटीएन)। फरवरी माह में पूना में हुई नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में खैला के युवक नें एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेड़ल जीतकर जिले और गांव का नाम रोशन किया था, मंगलवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने युवक का भव्य स्वागत किया। पूना में 22 फरवरी से नेशनल रोइंग चैंम्पियन का आयोजन किया गया था, जिसमें खैला के अक्षत तंवर पुत्र ओमवीर सिह ने एक गोल्ड और तीन सिल्वर मेड़ल जीतकर जिले और गांव का नाम रोशन किया था | अक्षत तंवर नेशनल ही नहींं इन्टरनेशनल में भी पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं |
मंगलवार को जब वह खैला गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया, जहां लोगो को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिह ने कहा कि, बागपत की धरती पर खिलाड़ियों की भरमार है, यहां के बच्चे देश विदेश मे अपना परचम लहरा रहे हैं, वहीं ग्रामीण क्षैत्र के युवाओं मे लगातार बढोतरी हो रही है | इस मौकें परशुराम शंकर, जिला अध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, सत्यव्रत आर्य, युवा जिलाध्यक्ष शंशाक मलिक, प्रदीप मंडार बली, विनोद तंवर आदि मौजूद थे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें